Yadavs Movement

NOTEWORTHY

आज दिनांक 18 नवंबर 2025 को रेजांगला दिवस के अवसर पर नई दिल्ली जंतर मंतर धरना स्थल पर रेजांगला शहीद पवित्र रज कलश यात्रा का समापन हुआ

जय श्री कृष्णा
अहीर रेजिमेंट हक है हमारा
आज दिनांक 18 नवंबर 2025 को रेजांगला दिवस के अवसर पर नई दिल्ली जंतर मंतर धरना स्थल पर रेजांगला शहीद पवित्र रज कलश यात्रा का समापन हुआ, जोकि 13 अप्रैल 2025 को छपरा बिहार से आरंभ होकर भारत के विभिन्न 19 राज्यों में से होते हुए आज दिल्ली जंतर मंतर तक पहुंची इस रेजांगला शहीद पवित्र रज कलश यात्रा ने पूरे भारतवर्ष के यादवों को जोड़ने का काम किया और सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को ताकत दी गई और सरकार से यह मांग की गई कि वह अति शीघ्र सेना में अहीरों की रेजीमेंट बनाए जो कि अपने शौर्य और बलिदान के लिए यह कौम सदियों से जानी जाती रही है भारत वर्ष के प्रत्येक युद्ध में अहीर जाति ने अपना अदम्य साहस और शौर्य का परिचय दिया है ।
इस अवसर पर नई दिल्ली जंतर मंतर धरना स्थल पर भारी संख्या में भारत के अलग-अलग राज्यों से अहीर योद्धा एवं मातृशक्ति शामिल हुए।

इस अवसर पर सभी राज्यों से आए हुए अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के अध्यक्षों ने अपने विचार रखे और रेजांगला पवित्र रज कलश को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की

इस आयोजन में पहुंचने वाले मुख्य अतिथि 1962 के भारत चीन युद्ध के जीवित रेजांगला योद्धा कैप्टन रामचंद्र यादव जी, अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री स्वपन घोष जी, पूर्व सांसद डॉ○ करण सिंह अध्यक्ष राजस्थान यादव महासभा, पूर्व एमपी श्री श्याम सिंह यादव उपाध्यक्ष यादव महासभा UP, छत्तीसगढ़ से ब्रिगेडियर प्रदीप यदू जी, हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष श्री सतीश यादव जी, महासचिव रमेश राव पायलट जी, श्री बलवान फौजी महेंद्रगढ़ से एवं जिला रेवाड़ी हरियाणा से अहीर रेजिमेंट हक है हमारा टीम के सूबेदार मनजीत सिंह, सूबेदार भूपेंद्र सिंह श्री रणतेज यादव, श्री मुनीलाल यादव जी व साथियों ने बढ़ चढ़कर तथा उत्साह व उमंग के साथ भाग लिया।